Delhi Leh HRTC Bus Service

दिल्ली से लेह HRTC बस सेवा फिर से शुरू| मात्र 1600 ₹ में घूमे देश के सबसे लंबे और ऊंचे बस रूट पर
नमस्कार दोस्तों करना की वजह से करीब 21 महीने बाद देश के सबसे लंबे और सबसे ऊंचाई वाले दिल्ली से लेह रोड पर हिमाचल पथ परिवहन निगम एचआरटीसी की बस सेवा शुरू कर दी गई है



To Watch Same Content On YouTube Click Below & Watch Video.



आज के blog में मैं आपको इस बस सेवा से जुड़ी हुई सारी जानकारी एक-एक करके देने जा रहा हूं इससे पहले दोस्तों आप लोगों से रिक्वेस्ट है कि यदि आपने ytbharat.com को सब्सक्राइब नहीं किया है इसी प्रकार की लेटेस्ट जानकारी हासिल करने के लिए जो जुड़ी हुई है हिमाचल से कश्मीर से उत्तराखंड लेह लद्दाख केरला अंडमान जयपुर इन सभी टूरिस्ट डेस्टिनेशन से जुड़ी हुई लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले यदि आप प्राप्त करना चाहते हैं तो ytbharat.com को अभी जाकर के सब्सक्राइब करें

दोस्तों शुरू करते हैं आज का Blog वीरवार सुबह लाहौल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा जी ने केलांग बस अड्डा में बस

को हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया यह बस शुक्रवार 2 जुलाई 2021 सुबह 4:00 बजे ले से दिल्ली के लिए रवाना हुई शाम 5:00 बजे केलांग पहुंचेगी अगले दिन 3 जुलाई 2021 अर्थात आज के दिन यह बस सुबह दिल्ली पहुंच चुकी है कश्मीरी गेट

जनजातीय जिला केलांग डिपो की बस पहली बार अटल टनल से होकर गुजरेगी अटल टनल के खुलने से ले दिल्ली रोड का डिस्टेंस लगभग 46 किलोमीटर कम हो चुका है अब बस को 1072 किलोमीटर के बजाय 1026 किलोमीटर की दूरी ही तय करनी होगी सवारियों को दिल्ली से लेह के लिए 1600/- रुपए का किराया चुकाना होगा

जिससे वह 16500 फीट ऊंचे बारालाचा ला पास होकर के गुजरेंगे, 15547 फीट नकिला पास से गुजरेंगे, 17480 फीट ऊंची तंगलांग ला पास से गुजरेंगे और 16616 फीट ऊंची लाचुंगला पास से गुजरेंगे दोस्तों आप सोच सकते हैं कितना रोमांच आ रहा है

दिल्ली से लेह आने वाली सवारियों को rt-pcr रिपोर्ट जो 96 Hrs की होनी चाहिए आपको लेकर के जाना होगा क्योंकि लद्दाख प्रशासन ने इस रिपोर्ट को मैंडेटरी कर रखा है यह बस सर्विस सितंबर तक जारी रहेगी और उसके बाद अधिकतर पास इस पर स्नोफॉल स्टार्ट हो जाती है और यह बस सर्विस अगले साल तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी आपको बता दें इस यात्रा की वन साइड में करीब 30 घंटे तक का टाइम लगता है या थोड़ा सा ज्यादा भी हो सकता है

धन्यवाद दोस्तों जय हिंद जय भारत नमस्कार

सब्सक्राइब कीजिए ytbharat.com को पाने के लिए लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले और वह भी बिल्कुल फ्री में,

Content Writer,

Naveen Dubey


Post a Comment

0 Comments