LEH Delhi BUS SERVICE

 

जन्नत के रास्ते दिल्ली से लेह पहुंचाएगी यह बस

दिल्लीलेह बस सेवा  | LEH Delhi BUS SERVICE

Watch Complete Trip Video On Below Youtube Channel

Youtube Channel:http://youtube.com/c/ytbharat

इंडिया के सबसे लंबे खूबसूरत और खतरनाक दिल्ली लेह दिल्ली बस यात्रा में आपका स्वागत है

इस सफर पर एक पल आपको चमकती धूप नजर आएगी, तो अगले पल बर्फ से ढके पहाड़। समुद्र तल से 17,000 फुट की ऊंचाई वाले इस रास्ते जैसा अनुभव आपको शायद ही कहीं और मिले।


कहते हैं की कई बार मंज़िल से ज़्यादा खूबसूरत सफ़र हो जाता है और इसी बात को सही साबित करती है दिल्ली से लेह तक की सड़क यात्रा। वर्ष 2008 में आरम्भ हुई यह सेवा प्रतिवर्ष मई/जून से लेकर सितम्बर/अक्टूबर तक चलाई जाती है।

      पांच बेहद ऊंचाई वाले दर्रों से होते हुए और 1026 किलोमीटर की दूरी 32 घंटों में तय करके यह बस आपको दिल्ली से लेह पहुंचाएगी। आम तौर पर लेह यात्रा बेहद खर्चीली मानी जाती है लेकिन मात्र 1700 रुपयों में आपको दिल्ली से लेह का सफर कराने वाली यह बस इस मिथक को तोड़ती हुई सिद्ध होती है।

अटल टनल रोहतांग बनने से सीमा सड़क संगठन को बड़ी राहत मिली है। टनल बनने से इस रूट की लंबाई 46 किमी कम हुई है। अब बस से 36 की जगह 32 घंटे लगते हैं। टनल बनने से अब 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे से बर्फ हटाने की समस्या भी खत्म हो गई है। गौरतलब है कि एशिया के सबसे ऊंचे गांव किब्बर और मनाली-लेह रूट पर बारालाचा दर्रा (16020) नकी दर्रा (15552) लाचुंग दर्रा ( 16620) तंगलंग दर्रा (17480) से होते हुए सेवाएं देने के लिए वर्ष 2017 में एचआरटीसी का केलांग डिपो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुका है। इन्हीं दर्रों से होकर बस लेह पहुंचेंगी।

आइये जान लेते हैं इस सेवा से जुडी महत्वपूर्ण बातें।

दिल्लीलेह बस सेवा

प्रति व्यक्ति किराया: 1700 रुपये (किराये में बदलाव संभव है)

बस का रूट
दिल्लीचंडीगढ़बिलासपुरमंडीकुल्लूमनालीकेलोंगसरचूपांगगाटा लूपउप्शीलेह

कुल दूरी: 1026 किलोमीटर

बस प्रकारटाटा साधारण 2 X 3 (47 सीट)

बस का ठहराव (हॉल्ट): केलोंग में 15 घंटों और 30 मिनट के लिये

                                                             केलोंग बस डिपो

समय सारणी (दिल्ली से लेह)

पहला दिन
दिल्ली (कश्मीरी गेट बस अड्डा) से रवानगी: शाम 3:45 बजे
चंडीगढ़ सेक्टर 43 से रवानगी: रात 9:30 बजे

दूसरा दिन
कुल्लू से रवानगी: सुबह 6:00 बजे
मनाली से रवानगी: सुबह 7:30 बजे
केलोंग पहुंचना: दोपहर 1:30 बजे

केलोंग यह बस दोपहर 1:30 बजे पहुंचेगी और पूरी रात यह केलोंग में रुकेगी। केलोंग में रात बिताने के लिये आपको बहुत से छोटेबड़े होटल, धर्मशाला, डोरमेट्री आदि मिल जायेंगे।

तीसरा दिन
केलोंग से सुबह 5:00 बजे यह बस चलेगी और शाम 7:00 बजे तक लेह पहुंचेगी।

इस प्रकार तीन दिन में यह आपको दिल्ली से लेह तक पहुंचायेगी। एक बात और, सभी बड़े दर्रों पर यह बस 10 मिनट के लिये रुकेगी ताकी आप बाहर निकल कर प्रकृति का आनंद ले सकें।

 समय सारणी (लेह से दिल्ली)

पहला दिन
लेह से सुबह 4:00 बजे रवानगी और शाम 6:00 बजे तक केलोंग पहुंचना।
रात्रि ठहराव केलोंग में ही होगा।

दूसरा दिन
केलोंग से रवानगी: सुबह 6:30 बजे
मनाली से रवानगी: दोपहर 1:25 बजे

तीसरा दिन
दिल्ली पहुंचना: रात 3:30 बजे

दिल्ली से लेह के सफर में भोजन के लिये ठहराव

शाम की चायकरनाल
रात्रि भोजनरोपड़
प्रातः कालीन चायनाश्ता: पंडोह
नाश्तागुलाबा
दोपहर का भोजनकोकसर
नाश्ताबारालाचा ला के समीप भरतपुर
दोपहर का भोजनपांग
शाम की चायउप्शी

वापसी में भी स्थान तो यही रहेंगे लेकिन समय में परिवर्तन रहेगा।

बुकिंग कैसे होगी ?

चूँकि मनाली से लेह तक सफ़र के मौसम का पूर्वानुमान लगाना मुश्किल होता है, इसलिये इस बस सेवा की बुकिंग ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। टिकट केवल टिकट काउंटर पर ही उपलब्ध रहेंगे। इसलिये सलाह दी जाती है की यात्रा शुरू होने से 1 घंटा पहले महाराणा प्रताप अंतर्राजीय बस अड्डा कश्मीरी गेट (दिल्ली) पहुँच जायें।

फिर भी यदि भविष्य में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होती है तो आप https://www.hrtchp.com/hrtc_info/ पर चेक कर सकते हैं।

अब ये तो हुई दिल्ली से लेह बस सेवा की बात। आप में से बहुत से यात्री ऐसे होंगे जो पहली बार लेह जा रहे हैं और मनाली की ख़ूबसूरती देखने का मौका भी नहीं गंवाना चाहते। साथ ही आरामदायक यात्रा करना चाहते हैं तो आपके पास विकल्प उपलब्ध है।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने मनाली से लेह के लिये डीलक्स बस सेवा भी शुरू की है। आप चाहें तो दिल्ली से मनाली तक वॉल्वो या साधारण बस द्वारा पहुँच सकते हैं और मनाली में सैर करके आगे का सफर इस मनालीलेह डीलक्स बस सेवा द्वारा तय कर सकते हैं। इस बस का टिकट ऑनलाइन और मनाली बस अड्डे से मिल जाता है।

गत वर्ष तक रोहतांग दर्रे के रास्ते लेह-दिल्ली का किराया 1727 रुपये था, अब अटल से होते हुए यात्रियों को प्रति सीट 1656 रुपये देने होंगे। एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद मनेपा ने बताया कि लेह-दिल्ली के बीच 15 अप्रैल से बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।

आइये अब आपको कुछ महत्वपूर्ण दर्रो के बारे में जानकारी देते है

बारालाचा पास (16,020 फुट)
इस दर्रे पर पहुंचकर आपको अहसास होगा कि धरती बहुत पीछे छूट गई और और आसमान बिलकुल आपके ऊपर है। इससे गुजरते ही आप लाहौल घाटी में पहुंच जाएंगे। मनाली तक किसी भी मौसम में पहुंचा जा सकता है, लेकिन बर्फ पड़ने के बाद इस जगह पर पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाता है।

लौंगलाचा ला (16,620 फुट)


इस जगह पर ट्रेकिंग करने के बारे में सोचकर ही सांस फूलने लगती है। पहाड़ की चोटी पर बस से गुजरते हुए आपको ऐसे हैरतअंगेज नजारे दिखेंगे, जिनकी कल्पना शायद ही हो पाए। इसके रास्ते से ही लद्दाख का इलाका शुरू होता है। इस लाचुलुंग ला भी कहा जाता है और यहां से आगे का रास्ता बहुत दिलचस्प है।

तंगलंग ला (17,480 फुट)
यह इस पूरे रास्ते की सबसे ऊंची जगह है। यह दर्रा दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा दर्रा है जहां गाड़ी चल सकती है। इससे आगे उप्शी में सिंधु नदी पार करनी होती है। यहां से पुराने समय में तिब्बत के लिए रास्ता जाता था। वह रास्ता अभी भी है और भारत-तिब्बत सीमा पर चुमार तक जाता है।


Thanks For You Visit.

For Manali | Leh-Ladakh | Shimla | Kufri | Dalhousie | Auli | kashmir | Kerala | Andaman | Udaipur | Nainital | Rishikesh Rafting & Camping

Destination Cheap And Best Package Booking Call Or Whatsapp On Below Numbers.

Narendra: 8010098912 

Gaurav Kumar -80104-28280

Company:Create My Booking

________________________________________

1) Subscribe YTBHARAT Youtube Channel:http://youtube.com/c/ytbharat

2) Follow YTBHARAT Instagram Page:https://www.instagram.com/ytbharat

3) Follow YTBHARAT Facebook Page: https://www.facebook.com/ytbharat

4) Visit YTBHARAT Website:https://www.ytbharat.com/

5) Please Download YTBHARAT App by click on below link. 

https://drive.google.com/file/d/1WOIvvs_3hTukVKI9N9OWzTA9ky-siKjL/view?usp=drivesdk




Post a Comment

0 Comments